News

अरविंद नेताम बोले ‘धर्मांतरण सबसे बड़ी समस्या, संघ के साथ मिलकर करेंगे इसका समाधान

post

Share

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे अरविंद नेताम ने कहा कि आदिवासी समुदाय के सामने धर्मांतरण सबसे बड़ी समस्या हैधर्मांतरण के खतरे को किसी भी राज्य की सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया हैबहरहाल, अब धर्मांतरण विरोधी कानून पारित किया जाना चाहिए

नागपुर में आयोजित संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग-2 के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि अरविंद नेताम ने राजनीतिक भाषण से परहेज करते हुए कहा कि देश में आदिवासी समुदाय के सामने कई चुनौतियां हैंअक्सर जब वे सरकार और प्रशासन के सामने जाते हैं तो उनकी सुनवाई नहीं होतीइसलिए मैं संघ की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा हूं

धर्मांतरण के साथ ही आदिवासियों का विस्थापन भी बड़ी समस्या हैकेंद्र सरकार विकास के नाम पर उद्योगपतियों की मदद कर रही हैसंघ को सभी की समान भागीदारी सुनिश्चित करने की पहल करनी चाहिएनेताम ने मांग करते हुए कहा कि आदिवासियों की जमीनों को स्थायी रूप से अधिग्रहित करने के बजाय लीज पर लिया जाना चाहिएकाम पूरा होने के बाद संबंधित जमीन आदिवासियों को वापस की जानी चाहिएछत्तीसगढ़ में पिछले कई सालों से धन कानून का पालन नहीं हुआ हैसंघ को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए

नेताम ने कहा कि धर्मांतरण को रोकने के लिए डीलिस्टिंग एक बड़ा हथियार हो सकता हैउन्होंने यह भी कहा कि इसके समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश की जानी चाहिएनेताम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को कुचलने के लिए काम चल रहा हैहालांकि, नक्सलवाद की विचारधारा कई लोगों के बीच बनी हुई हैइस बात का खतरा है कि भविष्य में नक्सली फिर से सिर उठाएंगेइसलिए, इस संबंध में एक नीति तैयार की जानी चाहिए। हम कोई नई सामाजिक विचारधारा नहीं बनाना चाहतेहालांकि, आदिवासियों को भी पहचान मिलनी चाहिएदेश में आदिवासी समुदाय की पहचान धीरे-धीरे खत्म हो रही है 

वहीं संघ के कार्यक्रम मे शिरकत करने को लेकर नेताम ने बताया कि संघ भूमि पर आकर मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलासंघ के शताब्दी वर्ष में यहां आना गौरव का क्षण है नेताम ने अपने भाषण में रेखांकित किया कि देश में संघ के अलावा किसी भी संगठन ने देश की अखंडता और सामाजिक समरसता के लिए काम नहीं किया है

You may also like!